जगत प्रहरी संवाददाता वैशाली/बिहार। मगंलवार को जिलाधिकारी वैशाली श्रीमती उदिता सिंह (Miss Udita Singh) ने ऑनलाइन ज़ूम पर सभी एसडीओ (SDO) सभी सीओ एवम एक्सक्यूटिव ऑफिसर्स के साथ जिले के श्मशान घाटों के प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी से उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले श्मशानों की सूची तैयार कर ले । इन श्मशानों की वर्तमान में कोई समस्या हो तो पता कर निराकरण जल्दी कर ले ।
577 total views, 2 views today