संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। कोरोना खतरों से सभी लड़ रहे। कोई सहयोग कर रहा तो कोई पीड़ित है। लेकिन इसी बीच जिला प्रशासन वैशाली ने गुरुवार को जिलाधिकारी उदिता सिंह (Udita Singh) के नेतृत्व में उपविकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा तथा सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन (Sivil sarjan Doctor Indradev Ranjan) की उपस्थिति में एक महत्तवपूर्ण वर्चुअल मीटिंग की। मीटिंग में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कोरोना संक्रमण के प्रति पहले से अधिक सख्त रूप में निर्देशित किया गया। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे टेस्टिंग की प्रक्रिया को पंचायतवार गंभीरता पूर्वक लें। तथा गम्भीर लक्षण अगर दिखे तो उन्हें डी सी एच सी में ही शिफ्ट करना सुनिश्चित करें। साथ ही अन्य सभी गाइडेंस का भी सभी अनिवार्य रूप में पालन करें
351 total views, 3 views today