फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। तुपकाडीह में लॉकडाउन का असर दिखाई दिया। कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ रही है। झारखंड (Jharkhand) में कोरोना कहर लगातार संक्रमितो की संख्या बढ रहा। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने गुरुवार को बड़े फैसले का एलान किए हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्वास्थ सप्ताह सुरक्षा लॉकडाउन तक लगाया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसमें आम लोगों को भी अपनी भूमिका अदा करनी होगी। इस संक्रमण के चैन तोड़ने में अपना सहयोग दें। और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करे। हमारी शुरू से प्राथमिकता रही है कि जीवन और जीविका दोनों को बचाया जाय जिससे कोविड 19 के चैन को तोड़कर उसपर नियंत्रण किया जा सके मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को जनभागीदारी से ही रोका जा सकेगा। अतः आप सभी से अनुरोध है कि अति आवश्यक कार्य छोड़कर घर से बाहर ना निकले। हालांकि पूरे राज्य में लॉकडाउन होने के बाद भी जरूरत के सामान की दुकानें खुली रही। लोगों में दिखी राशन खरीदने की इक्का दुक्का ही निकलते हैं इधर जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि लोगों ने कोविड 19 का गाइडलाइन का पालन स्वयं कर रहे हैं। लोग दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का ख्याल भी रख रहे हैं।
232 total views, 2 views today