प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रु का मिला लाभ

जगत प्रहरी सवांददाता/गिरिडीह। जिले के अन्तर्गत बगोदर में प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत बीमा का लाभ भुक्त्भोगी परिवार को बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा प्रबंधक के द्वारा मंगलवार को चेक स्वरूप दिया गया है। इस बाबत बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के कांदू टोला की संगीता देवी (Sangeeta Devi) पति संजय साव के द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा (Bank Of India Branch) में प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत बीमा पॉलिसी करायी थी। जिसमें सालाना 12 रुपये देना था। जहां लाभुक ने पहली किस्त की राशि के रुप में 12 रुपये जमा की थी। इसी दौरान उक्त बीमा धारक संगीता देवी की कांन्दू टोला में बिजली करंट से मौत जनवरी 2020 माह में हो गयी। जिसे लेकर स्थानीय निर्वतमान मुखिया लक्ष्मण महतो  के पहल से उक्त बैंक शाखा के द्वारा मृतका के पति संजय साव को बीमा के तहत दो लाख रुपये का चेक का भुगतान शाखा प्रबंधक संतोष कुमार कांत के द्वारा किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना को लेकर लोगों को जागरुक होने की जरूरत है। उन्होनें कहा कि जीवन में घटना किसी के साथ कभी भी हो सकती है। ऐसे में गरीब परिवार के साथ हर वर्ग के लोंगो को  प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत लाभ ले सकते हैं। वही अन्य लोगों को बैंक से जुड कर इसका लाभ आने वाली आपदाओं के समय में लेने के लिए जागरुक भी किया है। मौके पर मेनेजर संतोष कुमार कांत, बीसी राजेश कुमार, ऋषि विवेक, प्रदीप कुमार, रितु कुमारी, निर्वतमान मुखिया लक्ष्मण महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे।

 312 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *