नमामि गंगे योजना के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

डीडीसी, बीडीओ सहित जन प्रतिनिधियों ने दामोदर नदी के घघरी तट पर उतारी आरती
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड में 17 मार्च को नमामि गंगे योजना के तहत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम गोमियां प्रखंड के बड़कीपुन्नू पंचायत अंतर्गत घघरी स्थित दामोदर नदी तट पर (शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर) के निकट विधिवत पूजा अर्चना के बाद देर शाम दामोदर नदी की आरती की गई। जिसमें जिले के उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, बीपीओ राकेश कुमार, निवर्तमान प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, पंचायत प्रधान संजय कुमार, निवर्तमान पंसस अशोक ठाकुर सहित गोमियां विधायक व गिरिडीह सांसद प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम शुरू करने से पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार के नेतृव एवं स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें उक्त गणमान्य लोगों के अलावे सैंकड़ो ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर अभियान को सफल बनाया।
मौके पर उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद ने कहा कि नमामि गंगे योजना को सफल बनाने में हर एक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि नदियों को प्रदूषित होने से बचाये तथा इसे लेकर दूसरों को भी सजग करें। शाम को गंगा आरती कार्यक्रम के पूर्व सुबह में बीडीओ कपिल कुमार, बीपीओ राजेश कुमार, पंचायत प्रधान संजय कुमार, रोजगार सेवक कपिल रविदास, विनय गुरु आदि ने घघरी तट का मुआयना करते हुए तट के आसपास स्वच्छता अभियान भी चलाया। इसके बाद बड़कीपुन्नू में स्कूली छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम कर जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर गांव में प्रभात फेरी निकाला।
बीडीओ ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर गोमियां विधायक के प्रतिनिधि के तौर पर उनके पुत्र शशि शेखर, सांसद प्रतिनिधि इंद्रनाथ महतो, संतोष साव, बबलू तिवारी, झारखंड छात्र सेवा समिति अध्यक्ष पंचदेव कुमार महतो, पंचायत सचिव सरयू महतो, रोजगार सेवक कपिल रविदास, विनय गुरु सहित आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जेएसएलपीएस महिला दीदियां उपस्थित थे।

 492 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *