सभी हेल्थ सेंटर में कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है-सिविल सर्जन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) में 13 मार्च को कुल 1725 लोगों को कोविड 19 का टीका लगाया गया। उक्त जानकारी जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक (district sivil sarjan Doctor Ashok Kumar Pathak) ने दी।
जानकारी देते हुए जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि जिले में आज कुल 1725 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिसमें 606 वरिष्ठ नागरिक एवं 113 लोगों में 45+ उम्र के नागरिक शामिल थे। साथ ही 113 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को पहली डोज एवं 893 लोगो को दूसरा डोज दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले के सदर अस्पताल, बोकारो जनरल अस्पताल, चास रेफरल अस्पताल सहित सभी सामुदायिक केंद्रों व् दो निजी अस्पतालो में टीका दिया गया। उनमें से कैंप-2 स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में कुल 770 में से 238 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले 38 लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही 30 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को प्रथम डोज़ एवं 214 लोगो को दूसरा डोज दिया गया। साथ ही बताया कि आज पुलिस लाइन मैदान में शिविर लगाया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों में 250 कोविड-19 का वैक्सिनेशन का दूसरा डोज दिया गया।
सिविल सर्जन डॉ पाठक ने बताया कि जिले के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका दिया जा रहा है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया कि अपने नजदीकी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में जाकर कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं।
632 total views, 3 views today