प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के सौजन्य से फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत 18 फरवरी को स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) पिछरी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में कार्यरत तमाम सेविका एवं सहायिका शामिल हुए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार द्वारा आयोजित एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक बतौर एमपीडब्लू गोपाल प्रसाद, एएनएम संजीता कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी करम चंद प्रगनैत आदि प्रतिनियुक्त थे। जिन्होंने उपस्थित अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी, पिछरी उत्तरी एवं दक्षिणी के करीब दो दर्जन आंगनवाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाओं को फाइलेरिया यानि ‘हाथी पांव’ संक्रमित रोग के बारे में तथा इसे नियंत्रित किये जाने संबंधी जानकारी दी। प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार के मलेरिया/फाइलेरिया पर्यवेक्षक एमटीएस विजय कुमार रजक ने बताया कि फाइलेरिया रोधी छह दिवसीय कार्यक्रम आगामी 22 से 27 फरवरी तक आयोजित होंगे। तीन दिन बूथों में दवा की खुराक बंटेगी तथा तीन दिन घर घर जाकर दवा दिये जाएंगे।
237 total views, 2 views today