राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक से भेंट कर स्कूल खोलने का मांग पत्र सौंपा

अशोक सिंह/बगोदर(गिरिडीह)। अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया (Shailesh Kumar chaurasia) से शिष्टाचार मुलाकात कर कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए विभिन्न स्कूलों को खोलने का आग्रह किया गया। साथ ही मुलाकात कर एक मांग पत्र सौपा गया।
अभिभावक एकता मंच द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में सभी स्कूलों को सुचारू रुप से चालू करने की बात कही गईI बता दें कि कोवीड-19 के कारण राज्य सहित गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में विभिन्न प्रखंडों के विद्यालय छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बन्द है। इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो ने कहा कि खासकर ग्रामीण क्षेत्रो में पढाई बाधित हो रहा है। आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। पुरे कोरोना काल की आप बीती सुनाते हुए कहा कि विभाग के द्वारा बच्चों को गुणवत्ता व सतत शिक्षा के वैकल्पिक सुविधा के बावजुद प्राइमरी स्कूल के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। इसके लिए अभिभावको में जगरूकता लाने की जरूरत है। दुसरी ओर कोरोना को लेकर प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक आर्थिक संकट झेल रहे है। पिछले एक माह से कक्षा दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं आवश्यक तैयारियों के साथ सुचारू रूप से चल रही है लेकिन शेष कक्षाओं के बच्चे विभाग के अथक प्रयास के बाद भी लाभान्वित नही हो पा रहे है। मौके पर एसएमसी अध्यक्ष यूएमएस दुधपनिया चेगरों देवेन्द्र महतो, अभिभावक एकता मंच के डुमरी प्रखंड अध्यक्ष जागेश्वर महतो, मंच के बगोदर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, बैजनाथ तुरी आदि मौजूद थे।

 935 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *