मास्क के उपयोग को लेकर उपायुक्त ने श्रद्धालुओं को किया जागरूक
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। बसंत पंचमी (Basant panchami) के आगमन के पूर्व मिथिलांचल से विशेष कांवर लेकर पहुंचने वाले तिलकहरुए श्रद्धालुओं के आगमन पश्चात बाबा मंदिर में होने वाली भीड़ को लेकर देवघर जिला उपायुक्त. (Deoghar district deputy commissioner) मंजुनाथ भजंत्री 15 फरवरी की सुबह-सुबह बाबा मंदिर पहुंच कर विधि व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इस दौरान क्यू कॉम्प्लेक्स, नेहरू पार्क, संस्कार मंडप, मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर मास्क लगाने वाले श्रद्धालुओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रांगण में उपस्थित अन्य श्रद्धालुओं व पुरोहित समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे में अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है। यदि आप ऐसा नहीं कर सके तो फिर न केवल आप कोरोना की चपेट में आ सकते हो, वरन अन्य दूसरे लोग भी आपके संपर्क में आने से कोरोना प्रभावित हो सकते हैं।
उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने क्यू कॉम्प्लेक्स में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं, शौचालय, स्नानागार का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों, पुलिस के जवानों, कर्मी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए श्रद्धालुओं की कतार को गतिशील बनाये रखें, ताकि सुगमतापूर्वक सभी को जलार्पण कराया जा सके।
262 total views, 1 views today