बोकारो में वाहन जांच अभियान से ₹5,000 की जुर्माना वसूली
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 27वें दिन 13 फरवरी को बोकारो स्टील सिटी (Bokaro steel city) के सिटी सेंटर स्थिति एलआईसी (LIC) मोड़ एवं नया मोड़ बिरसा चौक क्षेत्र में सघन वाहन जांच एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट का जांच किया गया। जो व्यक्ति बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के पकड़े गए उनसे जुर्माना वसूला गया, जिससे कुल ₹5,000 की जुर्माना वसूली की गई।
जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा उन सभी वाहन चालको को सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाकर वाहन चलाने का सलाह दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने उपस्थित सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने को कहा तथा दूसरे को भी पालन कराने को कहा। इस अवसर पर वेदांता कंपनी चंदनकियारी में वाहनों चालको के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, पुलिस निरीक्षक यातायात अजय कुमार ने सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारियां दिया एवं चालको के बीच सड़क सुरक्षा एवं उससे संबंधित चिन्ह पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जीतने वाले चालको को जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
371 total views, 2 views today