संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक Reserve Bank of India) वित्तीय साक्षरता सप्ताह मना रहा है, जो आठ से बारह फ़रवरी तक चलेगा। जिसके तहत वैशाली जिला के हद में जिला मुख्यालय हाजीपुर में भी जिला प्रशासन को काफी सक्रिय होकर जनहित में बैंकिंग जागरूकता की दिशा में प्रयास करता देखा गया।
बैंकिंग जागरूकता रथ को समाहरणालय कैंपस हाजीपुर से 10 फरवरी को रवाना किया गया, जो जिले के लोगों को देहाती क्षेत्रों में जाकर बैंकिंग ज्ञान वृद्धि करेगा। राशि जमा, मुद्रा लोन, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अलावा ऋण वसूली और ऋण अनुशासन आदि से जुड़ी बातों की नियमित जानकारी देगा। साथ ही फर्जी बैंकिंग कॉल्स जो बैंक कर्मी बनकर कोई करता है उससे भी बचने के सूत्र बताए जाएंगे। मौके पर जिलाधिकारी उदिता सिंह और जिला उपविकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा के साथ साथ उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बैनर तले जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर ग्रामीण बैंक के चेयरमैन सोहेल अहमद, क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार राय, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक डी एस पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। साथ साथ लीड बैंक अधिकारी ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग लिया।
279 total views, 1 views today