मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के जितवारपुर-बिशनपुर गांव में युवाओं की एक टोली ने जाति-धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता की एक मिसाल कायम की। युवाओं की टोली ने आपसी सौहार्द का परिचय देते हुए अज्ञात वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार किया।
जानकारी के अनुसार बिशनपुर गांव के सरकारी बस पड़ाव में पिछले कुछ दिनों से रह रही एक भटकी हुई वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई। उस अज्ञात वृद्ध महिला की लाश ऐसे ही पड़ी हुई थी। जिसे देख जितवारपुर-बिशनपुर के कुछ युवाओं के द्वारा उस भटकी हुई अज्ञात वृद्ध महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया। युवाओं के द्वारा पूरे विधि विधान से समस्तीपुर प्रखंड के कोठी घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। युवाओं की टोली ने जो मानवता का संदेश पूरे समाज को दिया है, उसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है। मौके पर उपस्थित युवाओं के द्वारा, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म के युवा उपस्थित थे। मृत वृद्ध महिला की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। युवाओं की टोली में राजन यादव, कंचन यादव, निरज कुमार, प्रकाश कुमार, ढूना ठाकुर, मो. आशिक इकबाल, रणवीर ठाकुर इत्यादि रहिवासी शामिल थे।
336 total views, 2 views today