रैयतों एवं जन प्रतिनिधियों को सही सूचना एवं जानकारी उपलब्ध कराये-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) समहारणालय सभाकक्ष में 27 जनवरी को उपायुक्त राजेश सिंह (Deputy commissioner Rajesh singh) की अध्यक्षता में ग्रीवेंस रिड्रेसल मेकैनिज्म समिति की बैठक की गयी। बैठक में उपायुक्त सिंह ने संबंधित अंचल अधिकारियों एवं कोल ब्लॉक के महाप्रबंधकों को निदेश दिया कि भूमि अधिग्रहण मुआवजा वितरण एवं पुनर्वास से संबंधित मामलों का निष्पादन तय समय सीमा के अंदर करें।
बैठक में कोल ब्लॉक के महाप्रबंधकों को निदेशित किया गया कि झारखंड सरकार एवं कोयला मंत्रालय द्वारा जारी नियमों के तहत ही मुआवजा वितरण, नौकरी एवं पुनर्वास से संबंधित कार्य करें। उन्होंने साथ ही यह भी निदेश दिया की जिन रैयतों को नियमतः स्थायी नौकरी नही मिलेगी। उन्हे आउट सोर्सिंग के तहत प्राथमिकता दी जाय।
बैठक में उपायुक्त राजेश सिंह ने महाप्रबंधकों को निदेशित किया कि रैयतों एवं जन प्रतिनिधियों को सही सूचना एवं जानकारी उपलब्ध कराये ताकि मतभेद को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय एवं सामंजस्य से सभी मामलों का निष्पादन किया जाय। ज्ञात हो कि उक्त समिति का गठन कोयला मंत्रालय के निर्देश पर किया गया। उक्त समिति द्वारा बोकारो जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न कोल परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण मुआवजा वितरण एवं पुनर्वास से संबंधित शिकायतों का निष्पादन करेगी। संबंधित कोल ब्लॉक के महाप्रबंधक को उक्त समिति का संयोजक बनाया गयाl समिति की बैठक तीन के अंतराल पर की जायेगी। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी तेनुघाट अनंत कुमार, अंचलाधिकारी पेटरवार प्रणव अम्बष्ट्, अंचलाधिकारी गोमिया ओम प्रकाश मंडल, बेरमो अंचलाधिकारी मनोज कुमार सहित सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।
407 total views, 1 views today