एस.पी.सक्सेना/सरायकेला खरसावां(झारखंड)। सरायकेला खरसावां (Saraikela kharasavan) के अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार (Ramkrishna Kumar) की अध्यक्षता में 21 जनवरी को अनुमंडल कार्यालय सभागार मे तम्बाकू नियंत्रण से सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अनुमंडलाधिकारी ने की।
बैठक में मुख्यतः काँड्रा, राजनगर एवं सरायकेला में बनाए गए चेकप्वाइंट/एंट्री पॉइंट पर मालवाहक वाहनों का डिलीवरी चालान, प्रतिबंधित पान मसाला एवं तंबाकू उत्पाद का गठन छानबीन करने का निर्देश दिया गया। इस विषय पर कार्यपालक दंडाधिकारी सरायकेला द्वारा सुझाव दिया गया कि राजनगर एवं सरायकेला थाना के सामने ही एंट्री पॉइंट बना कर छानबीन की जाए ताकि पुलिस द्वारा आसानी से निगरानी की जा सके।
छापेमारी के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी संयुक्त रूप से आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अपने अपने क्षेत्र में छापामारी करेंगे।
बैठक में उपस्थित थाना प्रभारीयों द्वारा यह बताया गया कि उनके पास संसाधन एवं बल काफी कम है। अतः सभी एंट्री पॉइंट पर आदेश का प्रभावी अनुपालन हेतु एक सक्षम पदाधिकारी एवं कॉन्स्टेबल की प्रतिनियुक्ति की जाय। बैठक में बताया गया कि सभी चेकपॉइंट्स पर बड़े आकार का बैनर होर्डिंग लगाया जाए। जिसमें पान मसाला एवं तंबाकू उत्पाद के दुष्प्रभाव को दर्शाया जा सके। इस तरीके से आमजन में जागरूकता लाया जा सकता है। जिससे तंबाकू सेवन पर अंकुश लग सकेगा। बैठक मे उपस्थित सभी अधिकारियों को कोटपा एक्ट 2003 के बुकलेट एवं बैन पान मसालो की अधिसूचना सभी को उपलब्ध कराई गयी एवं बताया गया कि प्रत्येक थाने से प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी को NTCP डॉ वीणा सिंह द्वारा प्रशिक्षण दी जाएगी।
उक्त बैठक मे खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा फ़ूड सेफ्टी एक्ट के बारे मे भी जानकारी दी गयी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा एनटीसीपी सरायकेला डॉ वीणा सिंह, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सरायकेला, सभी थानों से नोडल पदाधिकारी, जिला परामर्शदाता अशोक यादव एवं अन्य उपस्थित थे।
247 total views, 2 views today