एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। झारखंड (Jharkhand) में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अब नौ मार्च की जगह अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल इस माह के अंत तक परीक्षा तिथि व कार्यक्रम जारी कर देगा।
इसे लेकर बैठक में जैक द्वारा परीक्षा तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा जैक को पत्र भेजा गया था। शिक्षा विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल से इस संबंध में समीक्षा करने को कहा था मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर बीते 19 जनवरी को जैक के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह (Director doctor arwind prasad singh) और शिक्षा सचिव राहुल शर्मा ने विचार-विमर्श किया। इसमें परीक्षा की तिथि बढ़ाने व संभावित तिथि पर विचार किया गया। इसके बाद परीक्षा की तिथि बढ़ाने पर सहमति बनी। मैट्रिक व इंटर की परीक्षा एक साथ शुरू होगी। प्रथम पाली में मैट्रिक व द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा मई तक चलेगी। रिजल्ट जुलाई में जारी होने की संभावना है। जुलाई के अंत तक मैट्रिक व इंटर तीनों संकाय का रिजल्ट जारी हो जाने की संभावना है।
263 total views, 2 views today