लाभुकों के बीच किया गया परिसंपत्तियों का वितरण
उन्नत कृषक और आधुनिक खेती सरकार का लक्ष्य-मंत्री
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। मधुपुर प्रखंड (Madhupur block) में 19 जनवरी को एक दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेला सह प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर राज्य के कृषि, पशुपालन सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख व उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के हित में सरकार लगातार बेहतर कदम उठा रही है। इस उद्देश्य से किसानों के हित में उनके आधारभूत संरचनाओं को ठीक करने के उद्देश्य से कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि किसानों को लाभान्वित व जागरूक करने के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन राज्य भर में किया जा रहा है। उन्होंने कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ कृषकों से अपनी जरूरत के हिसाब से योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार (Jharkhand government) ने करीब 9 लाख किसानों के 50000 रुपये तक की कर्ज राशि माफ करने का फैसला किया है। इसके लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में बजटीय आवंटन के अनुरूप दो हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।
सरकार ने सबसे पहले छोटे किसानों को कर्ज माफी का लाभ देने का फैसला लिया है। आगे दूसरे और तीसरे चरणों में एक लाख रुपये और दो लाख रुपये तक के ऋण लेने वाले किसानों के भी कर्ज माफ करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए मंत्रिमंडल ने किसानों की ऋण माफी के लिए 2,000 करोड़ रुपये के आवंटन को स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। इस राशि से राज्य के सभी किसानों एवं मजदूरों के किसी भी बैंक से लिये गये 50 हजार रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि किसान भाई वर्तमान में परंपरागत खेती के साथ आधुनिक तकनीकों का उपयोग अवश्य करें। सरकार किसानों की सुविधा के लिए विभिन्न योजनाओं के साथ लगातार बेहतर कदम उठा रही है। कृषि मेला-सह- प्रदर्शनी को लेकर किसानों के द्वारा लाये गये प्रादर्श का निबंधन पूर्वाह्न 8ः00 बजे से 11ः00 बजे तक सारवां प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया। निर्धारित चयन समिति द्वारा सब्जी, फल, फूल एवं विभिन्न फसलों की प्रदर्शनी में लगे फसलों की गुणवता व निर्धारित मापदंड को देखते हुए कृषि मंत्री द्वारा उन्नत कृषकों को पारितोषिक एवं प्रशंसा पत्र वितरण किया गया। कृषि मेला सह कृषि प्रदर्शनी में कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा 12 से अधिक स्टाॅल कृषकों की सुविधा हेतु लगाये गए थें। इस दौरान कृषि मंत्री पत्रलेख ने प्रदर्शनी का निरीक्षण कर कृषकों को बेहतर खेती व बेहतर उपज हेतु बधाई दी।
उन्नत कृषकों द्वारा कृषि मेले में लगायी गयी प्रदर्शनी निम्न है:-
वर्ग क-फसल-गेहूं का दो पौधा, सरसों का दो पौधा, अरहर का दो पौधा, मटर का दो पौधा, चना का दो पौधा, मसूर का दो पौधा, तथा ईख का दो पौधा।
वर्ग ख-सब्जी-बंदा गोभी दो पीस, फूलगोभी दो पीस, आलू पांच पीस, बैगन पांच पीस, मूली पांच पीस, कोहड़ा एक पीस, टमाटर पांच पीस, कद्दू दो पीस, ओल दो पीस, प्याज पांच पीस पौधा सहित, मिर्च के दो पौधे, राजमा पौधा सहित, ब्रोकली दो पीस, बीट दो पीस पौधा सहित, गाजर चार पीस पौधा सहित, शिमला मिर्च दो पीस पौधा सहित, मशरूम पैकेट फलन सहित तथा अन्य कोई भी सब्जी दो की संख्या में।
वर्ग-ग-फल-पपीता दो पीस, अमरूद चार पीस, नींबू चार पीस, बेल दो पीस, केला छः पीस तथा अन्य फल दो की संख्या में। एवं वर्ग-घ-फूल-गेंदा फूल दो पौधा सहित, गुलाब फूल दो पौधा सहित एवं अन्य कोई फूल का पौधा दो अथवा औषधीय पौधा दो की संख्या में।
आयोजित कार्यक्रम में कृषकों के बीच मंत्री द्वारा निम्न परिसम्पितियों का वितरण गया:-
91 वनाधिकार पट्टा का वितरण किया गया, प्रखंड कार्यालय मधुपुर से ग्रीन राशन कार्ड का वितरण किया गया, कृषि विभाग की ओर से 45 मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 100 मिट्टी जांच फाॅर्म, 16 मेनुअल स्प्रेयर एवं 15 केसीसी कार्ड का वितरण किया गया, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र के कुल 302 लाभुकों का जाॅब कार्ड को स्वीकृत किया गया जिनमें 10 लाभुकों को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मधुपुर नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत कुल 326 लाभुकों का ऋण स्वीकृति किया जा चुका है, जिनमें से 10 लाभुकों को प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री पत्रलेख ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व वरीय अधिकारियों द्वारा किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम में लगाये गये स्टाॅल का निरीक्षण कर लाभुकों को दी जाने वाली सुविधाओं व योजनाओं का लाभ से जुड़े जानकारियों से अवगत हुए। साथ ही कृषकों के बीच योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ कृषक मित्र ले सके। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ, केवीके, सुजानी, आत्मा, देवघर से संबंधित अधिकारी, कर्मी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
218 total views, 2 views today