अंगवाली के राजाटांड की वृद्धा ने परिवार में दो दर्जन सदस्यों को पीछे छोड़ गई
अजीत जायसवाल/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के वार्ड नं 13 राजाटांड निवासी(पूर्व में बिरहोरबेड़ा) स्व. खड़र महतो की विधवा सुसीला देवी (Sushila devi) की मौत बीते 16 जनवरी की रात उनके घर में हो गया। वे 105 वर्ष की उम्र की हो गई थी। वे अपने पीछे तीन पुत्र, दो पुत्री, चार पुत्र-बधू, 22 नाती, नातिन, 12 पोता,पोती यानि कुल 43 सदस्यों को हंसते खेलते परिवार में छोड़ गई है। उनकी अंतिम संस्कार 17 जनवरी को दामोदर नदी श्मशान घाट में किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
352 total views, 2 views today