विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Region) के हद में गोविंदपुर (Govind pur) फेस टू का निरीक्षण 7 जनवरी को क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति द्वारा किया गया।
क्षत्रिय खान सुरक्षा समिति ने गोविंदपुर फेस टू का निरीक्षण किया। समिति सदस्यों के अनुसार निरीक्षण के दौरान बहुत सारी कमियाँ पाई गयी। बताया गया कि माइंस बाउंड्री के अंदर कोयला चोर चोरी करते हुए पाए गए। कई कर्मचारी बिना जूता और हेलमेट के पाये गये। वहीं इस दौरान मशीनों के ऑयल लीकेज पाए गए। फर्स्ट एड किट की कमी पाई गई एवं महिला तथा पुरुष कर्मचारी के शौचालय में गंदगी पाई गई। खान के अंदर मोटरसाइकिलों को देखा गया।
निरीक्षण में प्रबंधन प्रतिनिधि में परियोजना पदाधिकारी परशुराम नायक, प्रबंधक आलमगीर आलम, खान सुरक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार, ऑपरेशन इंचार्ज डिपार्टमेंटल, शिफ्ट इंचार्ज, आउटसोर्सिंग इंचार्ज विवेकानंद शर्मा एवं यूनियन प्रतिनिधियों में बैजनाथ नायक, अनूप कुमार स्वाइं, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, राज कुमार मंडल, विनोद कुमार झा, बैरिस्टर सिंह, नागेश्वर करमाली आदि शामिल थे।
297 total views, 1 views today