चौदह वर्ष से एक कटेगरी में कार्यरत मजदूर ने जीएम को लिखा पत्र

चिराग तले अंधेरा कहावत को चरितार्थ कर रहा है कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल महाप्रबंधक से मिला
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Region)  में कार्यरत विनोद डोम ने क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है। मामले को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जीएम एम के पंजाबी से मिलकर 14 वर्षों से कटेगरी एक में कार्यरत उक्त मजदूर को न्याय देने की मांग की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राकोमसं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मजदूर विनोद डोम पहले कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में कार्यरत था। उसका स्थानांतरण कथारा रेस्ट हाउस किया गया। उन्होंने बताया कि विनोद डोम की नियुक्ति वर्ष 2006 में हुई थी। उसने 14 वर्ष सेवा पूरी कर चुका है। उसके बावजूद भी आज तक प्रबंधन द्वारा कटेगरी एक मजदूर से आगे पद पर पदोन्नति नहीं दी गई है। यह प्रबंधन की उदासीनता और मजदूर विरोधी रवैया को दर्शाता है। विनोद डोम के मामले को लेकर संघ का प्रतिनिधिमंडल महाप्रबंधक से मिलकर पूरे वस्तु स्थिति की जानकारी दी। साथ हीं न्याय देने की मांग की। सिंह के अनुसार आज भी क्षेत्र में ऐसे सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष कार्यरत है, जहां उनके नियुक्ति के बाद आज तक कोई भी उच्च पद पर प्रमोशन नहीं हो पाया। ना तो प्रबंधन के पास कोई योजना है और ना ही कोल इंडिया के साथ तय मसौदा लागू करने का ध्यान है। ऐसे में मजदूर वर्ग उपेक्षित हो रहा है। दूसरी ओर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में वैसे श्रमिक जिनकी सेवानिवृत्ति हुई या उनका निधन हुआ। उनके आश्रित को पेंशन मद में काटा गया पैसा वापस नहीं किया जा सका। जिससे उनके आश्रितों में गहरा आक्रोश है। उक्त सभी मामलों को महाप्रबंधक के समक्ष राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल रखते हुए 15 दिनों के अंदर निराकरण करने की मांग की है, अन्यथा संघ क्षेत्र में व्यापक आंदोलन की रूपरेखा के तहत कार्यक्रम को सफल करेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय सचिव सहित क्षेत्रीय उपाध्यक्ष असगर अली, क्षेत्रीय सहायक सचिव आशीष चक्रवर्ती, रीजनल के संगठन सचिव वेद व्यास चौबे, कथारा कोलियरी के सचिव इस्लाम अंसारी, महाप्रबंधक कार्यालय के सचिव एच अधिकारी, शब्बीर अहमद, विश्वनाथ राज, सीएस प्रसाद, प्रमोद यादव, राकेश कुमार, झाकश नोनिया, संतोष सिन्हा सहित अन्य शामिल थे।

 342 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *