ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट शिविर क्रमांक दो स्थित भारत माता मंदिर परिसर में भारत माता न्यास परिषद (Trusteeship Council) के अध्यक्ष इंदेश्वरी चौबे की अध्यक्षता में 9 नवंबर को एक बैठक संपन्न हुई। जहां सर्वसम्मति से भारत माता मंदिर (Bharat Mata Temple) परिसर में झारखंड राज्य स्थापना दिवस (Foundation Day) एवं भगवान बिरसा जयंती कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए मनाने का निर्णय लिया गया।
उक्त बातों की जानकारी भारत माता न्यास परिषद के अध्यक्ष इन्देश्वरी चौबे ने दी। आगे उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभा के मुख्य अतिथि गोमिया विधायक होंगे। बैठक में महासचिव अनादि कुमार डे, देवानंद तिवारी, छोटन राम, सीताराम पांडेय, पांडव कुमार पांडेय, मुकेश कुमार, आशा रानी चौबे, शिवानी पांडेय, कैलाश महतो आदि मौजूद थे।
282 total views, 2 views today