प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। महाराष्ट्र शिव वाहतुक सेना द्वारा वाशीनाका के गवानपाड़ा में पहली बार ढोल-ताशा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। शिव वाहतुक सेना के नव निर्वाचित उपविभाग अध्यक्ष हितेंद्र विकास ठाकुर द्वारा आयोजित ढोल – ताशा प्रतियोगिता में मुंबई सहित उपनगरों से कुल नौ टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में तीन जजों के फैसले में प्रथम मी उरणकर, द्वितीय जय मारखंडा और तीसरे स्थान पर शिवसूत्र रही।
अणुशक्तिनगर विधानसभा की महाराष्ट्र शिव वाहतुक सेना के उपविभाग अध्यक्ष हितेंद्र विकास ठाकुर द्वारा आयोजित ढोल – ताशा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि चेंबूर के विधायक प्रकाश फातर्पेकर और शिव वाहतुक के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष डॉ शम्मी खान मौजूद थे।
इस कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्जवलित व शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस प्रतियोगिता में मुंबई व उप नगर सहित कुल 9 ढोल – ताशा टीमों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में तीन जजों के फैसले में पहले पायदान पर उरण की मी उरणकर रही जबकि दूसरे पायदान पर चेंबूर की जय मातंड और तीसरे स्थान पर नाहूर की शिवसूत्र ढोल ताशा को पुरस्कृत किया गया। वहीं शिव वाहतुक के उपाध्यक्ष डॉ खान ने हितेंद्र ठाकुर को पार्टी में प्रवेश करने की शुभकामनाओं के साथ पुष्प गुच्छ, श्रीफल और शॉल ओढ़ाकर बधाई दी।
इस अवसर पर करीब दस गरीब बच्चों को स्कूल कीट दिया गया। आयोजक हितेंद्र ठाकुर ने बताया की आने वाले समय में जनहित में और भी कार्यक्रम किया जाएगा। इस मौके पर सेना के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में ढोल – ताशा प्रेमियों को ढोल के थाप पर थिरकते देखा गया।
807 total views, 2 views today