प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। देश की राजधानी नई दिल्ली में बीते दिनों हुए रेल हादसा में मृत विजय साह एवं उनकी पत्नी कृष्णा देवी का शव 17 फरवरी को समस्तीपुर जिला के हद में कोठिया पहुंचा।
बताया जाता है कि 17 फरवरी की दोपहर 12 बजे मृतक के निवास ताजपुर प्रखंड के हद में कोठिया पहुंचते ही वातावरण करुणामय हो गया। परिजन समेत उपस्थित तमाम रहिवासी चित्कार मार कर रोने लगे। जिससे माहौल गमगीन हो गया। दोनों शव का तीन दिन होने के कारण बगैर देर किये उठाकर ग्रामीण काठिया के नून नदी किनारे स्थित श्मशान घाट ले गये जहां उपस्थित सैकड़ों नम आंखों के बीच मृतको के बड़े पुत्र मुकेश कुमार एवं छोटे पुत्र नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से अपने पिता-माता को मुखाग्नि दिया। तीसरे शव सुरूची कुमारी का उनके पिता मनोज साह दाह-संस्कार के लिए मुजफ्फरपुर के चेरिया बरियारपुर स्थित अपने घर ले गये, जहां शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
दिल्ली रेल हादसा में मारे गये ग्रामीणों के दाह-संस्कार में शामिल भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं प्रभात रंजन गुप्ता ने घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने, मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रूपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
49 total views, 3 views today