प्रहरी संवाददाता/बोकारो। हिन्द मजदूर सभा से संबद्ध क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ का 13वाँ एकदिवसीय द्विवार्षिक महासम्मेलन 16 फरवरी को बोकारो इस्पात नगर के जनवृत 2 कला केंद्र में आयोजित होगा। महासम्मेलन को लेकर मजदूरो मे विशेष उत्साह है। सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र के अंदर और बाहर महासम्मेलन को लेकर चर्चा जोरो पर है। संयंत्र के अंदर पोस्टर एवं शहर का मुख्य मार्ग युनियन के झण्डो, बैनरो से पटे पड़े हैं।
महासम्मेलन की तैयारी को लेकर युनियन के सेक्टर नाइन स्थित प्रधान कार्यालय में 14 फरवरी को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए युनियन के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि हर दो वर्ष मे युनियन का महासम्मेलन होता है। उन्होंने कहा कि यूनियन सदस्यो एवं कार्यकर्ताओ का उत्साह बता रहा है कि मजदूरो का महासमागम ऐतिहासिक होगा।
महासम्मेलन मे बतौर युनियन अध्यक्ष पहली बार झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह मजदूरो एवं प्रतिनिधियो को संबोधित करेंगी। कहा कि मुख्य अतिथि के रूप में स्टील, मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएमईएफआई/एचएमएस) के राष्ट्रीय महामन्त्री
सह सदस्य एनजेसीएस मजदूरो का उत्साहवर्धन करेंगें। महासम्मेलन में बोकारो इस्पात संयंत्र के नियमित और ठेका मजदूरो साथ किरिबुरू आयरण ओर माइंस, गुवा ओर माइंस, मेघाहातूबुरू आयरन ओर माइंस, मनोहरपुर ओर माइंस (चिड़िया) तथा बुलानी ओर माइंस, क्योंझर (उड़ीसा) के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
सिंह ने कहा कि महासम्मेलन में लगभग पाँच हजार (डेलिगेट्स) प्रतिनिधि पिछले दो वर्ष मे युनियन की गतिविधियो एवं पूर्व कमिटी के कार्यो की समीक्षा के साथ-साथ वर्तमान परिदृश्य मे मजदूरो की समस्याओ और चुनौतियो पर चर्चा कर आगे की रणनीति पर पूरे दिन मंथन करेंगे। महासम्मेलन सुबह 9 बजे झण्डोत्तोलन के साथ आरंभ होगा।
सिंह ने कहा कि हमारा संगठन ना सिर्फ सेल एवं बोकारो की सबसे बड़ी युनियन होने के नाते लोकप्रिय है, अपितु अपने लोकतांत्रिक मुल्यो के लिये भी प्रचलित है। हर महासम्मेलन की भाँति इस महासम्मेलन में भी संघ के खुले अधिवेशन में आगामी दो वर्षो के लिये लोकतांत्रिक प्रकिया के अनुसार संघ के नयी कमिटी का गठन होगा।
प्रेस वार्ता में महामंत्री राजेंद्र सिंह के साथ आर के सिंह, रमेश राय, शशिभूषण, एस.सी कुम्भकार, विपिन कुमार सिंह, शम्भु प्रसाद, दुर्गेश कुमार, विनोद कुमार साव, मनोज ठाकुर, राजेश महतो, अम्बेडकर, प्रदीप महतो, विजय, सुमन पासवान, मनोज कुमार सिंह, संतोष गुप्ता, रविंद्र नाथ दुबे, फुलेश्वर मांझी, लीलू सोरेन, सत्येन्द्र महतो, अमरजीत कुमार, सुबोध मंडल, औरंगजेब, हरिनारायण सिंह, चन्द्रप्रकाश टोपनो आदि उपस्थित थे।
63 total views, 3 views today