प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु/विद्यामंदिर मे 12 फरवरी को आयोजित एक कार्यक्रम मे वार्षिक माध्यमिक (मेट्रिक) बोर्ड परीक्षा के लिए एपियर छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी। एपियर छात्र-छात्राओं को विद्यालय के वर्ग नवम के छात्र-छात्राओं द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक, प्रधानाचार्य, आचार्य, आचार्याओं की उपस्थिति मे छात्र-छात्राओं ने केक भी काटे।
विदाई समारोह में संरक्षक देवब्रत कुमार जायसवाल, प्रधानाचार्य युगलकिशोर महतो, प्राध्यापक सजल कुमार मैती ने छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त कर उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होने को लेकर आशीर्वचन प्रदान किये। मौके पर शिक्षक बंधन मरांडी, मास्टर इम्तियाज सहित कई अन्य उपस्थित थे।
120 total views, 1 views today