रथ पर विराजमान थे बालाजी वेंकटेश, श्रीदेवी, भू देवी व् लक्ष्मी देवी
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर में नारायणी नदी के पावन तट पर साधु गाछी में अवस्थित श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम नौलखा मन्दिर में 26वें श्रीब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के चौथे दिन 10 फरवरी को भगवान श्रीगजेन्द्र मोक्ष बालाजी वेंकटेश ने सपरिवार रथ से सोनपुर नगर का परिभ्रमण किया।
नगर भ्रमण के दौरान बालाजी वेंकटेश ने नगर वासियों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया। जानकारी के अनुसार उक्त रथ पर भगवान श्रीबालाजी वेंकटेश, श्रीदेवी, भूदेवी और लक्ष्मी देवी का दर्शन – पूजन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु नर-नारी सड़क किनारे कतारबद्ध खड़े होकर पुष्प-वर्षा कर रहे थे। रथ यात्रा में श्रीलक्ष्मी नारायण हरि-हरि, श्रीमन्नारायण नारायण नारायण हरि-हरि भजन – कीर्तन सहित विभिन्न वैष्णव भजनों से सम्पूर्ण नगर क्षेत्र गूंज रहा था।
भगवान श्रीबालाजी वेंकटेश का रथ नौलखा मन्दिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ निकला। रथ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। रथ यात्रा का नेतृत्व श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम दिव्यदेश पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज कर रहे थे। इसके अलावा जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी कमलनयनाचार्य जी महाराज,
लक्ष्मी नारायण स्वामी, नवलखा मंदिर के प्रबंधक नंद कुमार राय, मीडिया प्रभारी लालबाबू पटेल, धर्मनाथ महतो, भोला सिंह, धनंजय सिंह, रमाकांत सिंह, दिलीप झा, फूल झा आदि भी साथ चल रहे थे।
रथ यात्रा नगर भ्रमण के क्रम में लोकसेवा आश्रम सूर्य एवं शनि मंदिर, बाबा हरिहरनाथ मंदिर मुख्य द्वार पर पहुंचा। जहां बाबा हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री एवं मंदिर से जुड़े सदस्यों ने भव्य स्वागत किया और भगवान श्रीगजेन्द्र मोक्ष, श्रीदेवी, भू देवी और लक्ष्मी देवी को नमन किया। भक्तों ने बाबा हरिहरनाथ को माथा टेका।
इस अवसर पर बाबा हरिहरनाथ पर आधारित बहुचर्चित होली फगुआ गीत बाबा हरिहर हो नाथ सोनपुर में होली खेले से बाबा हरिहरनाथ का गौरव गान किया गया।
यहां से भक्तों की जमात बाबा हरिहरनाथ का दर्शन कर मीना बाजार, सिद्घनाथ चौक, चिड़िया बाजार होकर मुख्य सड़क स्टेशन रोड होते गांधी चौक नगर पंचायत भवन के पास पहुंचा, जहां पर सोनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष अजय साह ने रथ पर सवार भगवान और उनकी विभूतियों की आरती उतारी। सादर नमन किया। प्रसाद समर्पण किया। उनके साथ राजीव किशोर गौतम, राकेश सिंह, मुन्ना सिंह, निखिल कुमार, छोटु जी, श्याम बाबू आदि उपस्थित थे।
यहां से रथ यात्रा रजिस्ट्री बाजार, सोनपुर थाना, सोनपुर रेलवे स्टेशन गेट होते गोला बाजार गौतम चौक पहुंचा। पुन: गोला बाजार से स्टेशन रोड होकर महेश्वर चौक और गज ग्राह चौक होते श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम् पहुंचा। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की।
100 total views, 100 views today