ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम सह जाँच पदाधिकारी रश्मि अग्रवाल ने बताया कि तेनुघाट जेल में बंद बंदी धनबाद रहिवासी मो. औरंगजेब की मौत 22 अगस्त को हुई थी। जिसे धनबाद जेल से तेनुघाट जेल भेजा गया था।
उन्होंने बताया कि उक्त मामले में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में जांच शुरू हो गयी है। उक्त मामले के जांच साक्ष्य में जो भी अपना पक्ष रखना चाहते हैं वह आगामी 22 फरवरी को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में पहुंच कर अपने पक्ष को प्रस्तुत कर सकते हैं। कहा कि जिन्हें भी मामले की जानकारी हो वह न्यायालय में जांच में अपनी बात रख सकते हैं, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच करने के बाद त्वरित कार्रवाई करने में सहायता मिले।
31 total views, 2 views today