प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के चांदो गांव मे 21 जनवरी को प्रत्येक साल की तरह इस बार भी श्रीरामचरित मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। यहां नई यज्ञ कमिटी भी गठित की गयी।
जानकारी के अनुसार श्रीश्री 1008 रामचरित्र मानस नवाहन पारायण महायज्ञ का शुभारंभ आगामी 19 मार्च से 28 मार्च तक जलयात्रा के साथ प्रारंभ किया जायेगा। बताया गया कि महायज्ञ के अध्यक्ष पद पर श्रीहनुमंत जी महाराज, उपाध्यक्ष रामटहल नायक, रंजीत रजक, सचिव अमरदीप सिंह, उप सचिव कुणाल मंडल, कामदेव सिंह, कोषाध्यक्ष देवकी नायक, उप कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक व् मुकेश कुमार नायक, सदस्य रमेश नायक, कामेश्वर नायक, भोला नायक,आदि।
राजेश नायक, पप्पू कुमार नायक, राजकुमार नायक, सिकंदर नायक, शांति नायक, महेंद्र रजक, देवीलाल मांझी, गणेश कुमार नायक, प्रेम तिवारी आदि को शामिल किया गया।
स्वास्थ्य उपकेंद्र मे 50 मरीजों की स्वास्थ जाँच
एक अन्य जानकारी के अनुसार सीएचसी पेटरवार के सौजन्य से 21 जनवरी को अंगवाली स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र (एचडब्लूसी) मे आयोजित आयुष्मान आरोग्यम् शिविर मे पच्चास मरीजों की स्वास्थ्य जाँच की गई। केंद्र की सीएचओ अजीबुन निशा, एएनएम प्रतिभा कुमारी ने उपस्थित महिला, पुरुष रोगियों की सुगर, बीपी, हीमोग्लोविन आदि की जाँच की। सहयोगी बतौर कर्मी गौरव कपरदार सक्रिय रहे।
29 total views, 29 views today