रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो के डीसी के निर्देशानुसार 21 जनवरी को कसमार प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भारतमाला फेज टू तथा बरलांगा से बहादुरपुर तक सड़क में गए जमीन का मुआवजा हेतु शिविर लगाया गया।
उक्त शिविर में उपस्थित जिले के अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी के उपस्थिति में कई विवाद का निपटारा किया गया। इस शिविर में जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने सभी जमीन दाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्दी इसका निपटारा कर दिया जाएगा। वहीं जिले के अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि जिसका जमीन खरीदारी किया गया हो और वह दाखिल खारिज नहीं कराया हो।
उसे जमीन का कब्जा हुआ हो। उस परिस्थिति में अंचल से रिपोर्ट जिला भू अर्जन पदाधिकारी के पास भेजने को कहा गया, ताकि सही समय पर जमीन दाताओं का भुगतान हो सके और सड़क निर्माण में कोई बाधा नहीं पहुंचे। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने जमीन दाताओं को स्पष्ट रूप से कहा कि अगर पंचाट मैं नाम नहीं आया हो तो इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अंचल कार्यालय द्वारा रिपोर्ट जिला में जल्दी से भेजवाने को कहा, ताकि ससमय उसका भुगतान हो सके।
शिविर में कसमार के अंचलाधिकारी (सीओ) प्रवीण कुमार, भू अर्जन विभाग के सभी कर्मी, अंचल कर्मी के साथ साथ सड़क कार्य करवाने वाले संवेदक में नरेंद्र कुमार पांडेय, विकास कुमार सहित कुल 50 प्रभावित रैयत शामिल थे।
27 total views, 2 views today