चिराग कि घोषणा से सिवान की तीनों सीटों पर मचा हडकंप
प्रहरी संवाददाता/बिहार/सिवान। राजनितिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार अभी से गर्म है कि इस वर्ष के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होगा, हालांकि आगामी चुनाव के दिन तारीख या महिना की कोई चर्चा नहीं है। बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान से लेकर अब भी सिवान से खान बंधुओं के चुनावी मैदान में कूदने की चर्चा जोरों पर चल रही थी। कयास तो यह भी लगाया जा रहा था कि लोकसभा चुनाव में भी खान बंधू अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं लेकिन? बहरहाल अब चूंकि हालात बिलकुल अलग है तो, उन्हें कोई रोक नहीं सकेगा। खान बंधुओं ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में औपचारिक रूप से अपने काफिले के साथ शामिल हो गए हैं। इनमें मो.राईस खान ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह सिवान से विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं। खान की इस घोषणा से सिवान जिला की तीनों विधानसभाओं में हडकंप मचा हुआ है, क्योंकि इन तीनों विधानसभाओं में खान बंधुओं का जनाधार होने के साथ -साथ दबदबा भी है? हालांकि अभी यह तय नहीं है कि रईस खान को लोक जनशक्ति पार्टी किस विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारेगी। बावजूद इसके चर्चाओं का तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है।
खबर के मुताबिक 15 जनवरी को खान बंधुओं ने अपने समर्थकों के साथ “लोजपा” के मौजूदा प्रमुख व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण कर ली। सिवान के साहुली हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित विशेष ‘मिलन समारोह’ के दौरान खान बंधुओं ने पार्टी प्रमुख पासवान के साथ हेलिकॉप्टर में बैठ गए। इस मौके पर लोजपा प्रमुख ने कहा “अयूब खान और रईस खान दोनों भाई अपने समर्थकों के साथ चिराग पासवान के कुशल नेतृत्व से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हुए। यह पार्टी के सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्धता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। आगामी विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर संवाददाता ने रईस खान से बात की तो उन्होंने बताया कि पहले हम आजाद थे, लेकिन अब हमने स्व.रामविलास पासवान जी कि लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ले ली है। इस लिए पार्टी प्रमुख के आदेशानुसार ही विधानसभा चुनाव में कमर कसी जाएगी।
एक सर्वेक्षण से पता चला है कि सामाजिक कार्यों से जुड़े खान बंधुओं की जमीनी पकड़ भी है। चूंकि बेहतर जनाधार और जनता से जुड़े लगभग सभी मुद्दों पर काम करने वाले खान बंधुओं को इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में सफलता मिलेगी। एक सवाल के जवाब में रईस खान ने कहा की वख्खात का पहिया कब किधर जायेगा, शायद किसी को इस बात का अंदाजा नहीं होता। उन्होंने बताया कि गत बिहार विधानसभा चुनाव में हम लोग निर्दलीय की भूमिका में थे, जिसका परिणाम पुरे जिला को मालूम है। इस बार का चुनाव हम लोजपा के टिकट पर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
Tegs: #paswan-administered-the-oath-of-ljp-to-the-convoy-of-khan-brothers
72 total views, 4 views today