नवाचार और उत्कृष्टता को सम्मानित कर कोल मंत्रालय द्वारा नए आयाम स्थापित

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित चिंतन शिविर 2.0 ने खनन एवं ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार, कुशल प्रशासन और उत्कृष्टता को नए आयाम दिए।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी की अध्यक्षता और राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे की सह-अध्यक्षता में बीते 7 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सभी अनुषंगी कंपनियों के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, निदेशक मंडल, मंत्रालय और कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी तथा खनन और ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भाग लिया। यहां न केवल विचार-विमर्श किया गया, बल्कि उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मानित कर उनके प्रयासों को नई पहचान दी गयी।

बताया जाता है कि केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने स्पेशल कैंपेन 4.0 के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सार्वजनिक उपक्रम (कोयला) को सम्मानित किया। जिसमें झारखंड की राजधानी रांची में स्थित सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) को अधिकतम ई-ऑफिस फाइलों के निपटान के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार दिया। सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) निलेंदु कुमार सिंह तथा महाप्रबंधक (सीसीएमसी) सह नोडल अधिकारी (स्पेशल कैंपेन 4.0) एन. के. झा ने शील्ड और प्रमाण पत्र कोयला मंत्री से प्राप्त किया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में ई-जीओटी कर्मयोगी भारत पोर्टल के शीर्ष 20 प्रदर्शनकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने इस पहल को सरकारी कर्मचारियों के कुशल प्रशासन और प्रभावी सार्वजनिक सेवा के लिए परिवर्तनकारी उपकरण करार दिया। इस क्रम में सीसीएल कथारा क्षेत्र के उप प्रबंधक (सामुदायिक विकास) चंदन कुमार तथा कुजू क्षेत्र के उप प्रबंधक (वित्त) भरत कुमार केसरी को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय कोयला मंत्री रेड्डी ने कहा कि चिंतन शिविर 2.0 न केवल हमारे दृष्टिकोण को परिष्कृत करता है, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि ईगोट और स्पेशल कैंपेन जैसी पहलें सरकारी कार्य प्रणाली को आधुनिक, कुशल और जनोन्मुखी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कहा कि इस आयोजन ने कोयला मंत्रालय और उसकी कंपनियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने और सतत विकास के लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में मजबूत कदम है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह, निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा, निदेशक वित्त पवन कुमार मिश्रा, निदेशक तकनीकी एवं संचालन हरीश दुहन, महाप्रबंधक एन. के. झा, भरत कुमार केशरी, चन्दन कुमार आदि उपस्थित थे।

 61 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *