राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति बोकारो थर्मल कमिटी के तमाम कार्यक्रताओं की बैठक स्थानीय क्लब मैदान में 22 दिसंबर को आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता विस्थापित नेता बालेश्वर यादव ने किया।
बैठक में कमेटी द्वारा पूर्व निर्धारित 26 दिसंबर को बोकारो थर्मल प्लांट गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विस्थापित गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। साथ हीं जगह-जगह दिवाल लेखन कार्य करना अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इसके बाद भी अगर विस्थापितों का लम्बित समस्याओं का हल नहीं होता है तो आंदोलन और तेज करते हुए डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट गेट जाम करने का निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में विस्थापित नेताओं ने कहा कि यदि विस्थापित रैयतों को प्लांट में रोजगार नहीं मिलेगा तो प्रबंधन प्लांट में ताला लगाने का कार्य करें। उक्त बैठक में मुख्य रूप से वाजीद हुसैन, मुबारक अंसारी, सुरेन्द्र घासी, ऐनुल अंसारी, हरीश यादव, मिथलेश रजवार, मुस्ताक अंसारी, कृष्ण कमार, बबली अंसारी, अब्दुल कदीर, रबि तूरी, बबलू अंसारी, नईम अंसारी, जय राम आदि उपस्थित थे।
43 total views, 43 views today