एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में अनपती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में 16 दिसंबर को 1971 विजय दिवस के अवसर पर सुरक्षा बलों को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह के अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर सह बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक शाहिद अंसारी, सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण ठाकुर, सहायक सशस्त्र बल सनातन मरांडी, नमन तिगर, सलीम एवं ललित को वंदना सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, प्रबंधन समिति के सचिव अमित कुमार सिंह एवं विद्यालय के आचार्य दीदी द्वारा सामूहिक रूप से उपस्थित हुए।
विजय दिवस समारोह का शुभारंभ थाना प्रभारी द्वारा वंदना सभा में दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने आए अतिथियों का परिचय एवं उनका सम्मान अंग वस्त्र देकर किया।
इस अवसर पर बेरमो थाना प्रभारी ने अपने अभीभाषण में कहा कि आज के दिन भारत के सभी सुरक्षा बाल 16 दिसंबर सन 1971 के उस विजय दिवस को याद करते हुए मनाते हैं, जिसने भारत को एक अद्वितीय गौरव प्रदान किया था। उन्होंने भैया बहनों से तीन चीजों का आह्वान किया। जिसमें पहला नशा से मुक्त रहें। अर्थात धूम्रपान, गुटखा, तंबाकू, शराब इत्यादि के सेवन से बचें, और अपने परिवार को भी इससे बचाने का प्रयास करें। दूसरा उन्होंने भैया बहनों से अपील किया की समय से पहले बाइक एवं स्कूटी चलाना खतरे की घंटी हो सकती है।
आवश्यकता पड़ने पर चलाएं लेकिन रूल्स एंड रेगुलेशंस का पालन करते हुए। जिससे किसी को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा की पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है। त्याग और समर्पण शिक्षा का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। कहा कि किसी भी काम का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा करना होना चाहिए, जिससे देश की अस्मिता बनी रहे। उपस्थित भैया बहनों ने थाना प्रभारी से विभिन्न प्रकार के प्रश्न किया जैसे आप इस मुकाम तक कैसे पहुंचे?
इस क्षेत्र में पोस्ट कौन कौन से होते है? थाना नाम से ही आमजनों के मन में डर क्यों भर जाता है? उपरोक्त सभी प्रश्नों का उत्तर थाना प्रभारी ने बड़े ही शालीनता के साथ दिया। विद्यालय सचिव अमित कुमार सिंह ने कहा कि आज के दिन हम उन महान वीर सुरक्षा कर्मियों को याद करते हुए उस विजय गाथा को दोहराने का प्रयास करते हैं, जिसके कारण भारत आज विकास के राह पर आगे बढ़ रहा है।
विद्यालय की आचार्या मुस्कान कुमारी द्वारा उपस्थित महानुभावों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में कक्षा षष्ठम से दशम तक के सभी भैया बहन एवं आचार्य दीदी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
67 total views, 2 views today