सारण के कलाकार शेखर सुमन और अतुल कुमार की गायिकी का चला जादू
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में मोक्षदा एकादशी के दिन 11 से 12 दिसम्बर तक चलने वाले दो दिवसीय हरिहरनाथ महोत्सव का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया। उद्घाटन के बाद सर्वप्रथम सारण के कलाकार शेखर सुमन और अतुल कुमार की भजन गायिकी का दर्शकों ने जमकर आनंद उठाया।
दो दिवसीय हरिहरनाथ महोत्सव के मौके पर स्थानीय राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, भाजपा के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, सारण जिला परिषद अध्यक्षा जयमित्रा देवी, सारण के जिलाधिकारी अमन समीर, सारण परिक्षेत्र के डीआईजी नीलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, डीडीसी यतेन्द्र कुमार पाल, सोनपुर एसडीओ आशीष कुमार, डीएसपी नवल किशोर, मंच, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अवर सचिव भी उपस्थित थे। मंच संचालन संजय भारद्वाज कर रहे थे। यहां जिला जनसंपर्क विभाग के दीपक मिश्रा भी जमे थे।
सर्वप्रथम डीएम अमन समीर ने अंग-वस्त्र एवं बाबा हरिहर नाथ का प्रतीक चिह्न भेंट कर उप मुख्यमंत्री सिन्हा का स्वागत किया। हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट, सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार, मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री ने भी उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इससे पहले उप मुख्यमंत्री ने बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
महोत्सव बाबा हरिहरनाथ को समर्पित-उप मुख्यमंत्री
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि पवित्र दिन एकादशी है जो मोक्ष देने वाला है। इस महोत्सव के माध्यम से बाबा हरिहरनाथ को समर्पित किया गया है। जब भी कोई बड़ा आयोजन हो तब स्वस्ति -वाचन से होता है। यह सब के कल्याण के लिए है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने जन भावनाओं का आदर करते हुए अपनी विरासत को संभालने के लिए इस महोत्सव का शुभारंभ किया है।
उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण भगवान ब्रह्माजी ने किया है। भगवान श्रीराम ने जनकपुर जाने के क्रम में यहां पूजा की थी। भारतीय सनातन संस्कृति में इस क्षेत्र का बड़ा महत्व है। इस क्षेत्र की धार्मिक, अध्यात्मिक और ऐतिहासिक विशेषता को आमजनों को बताने की जरूरत है।इस क्षेत्र के विकास के लिए हमलोग काम कर रहे है। अगले साल बड़े स्तर पर यह आयोजन किया जाएगा। कहा कि सारण जिला प्रशासन बेहतर व्यवस्था करने के लिए बधाई के पात्र है। सनातन सत्य है, यहां त्रिदेवों की ताकत विराजती है। अपनी विषेशता और विशिष्टता को मानने पर गर्व होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि डॉ अम्बेडकर और डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने संविधान में हमारे राम, सीता और कृष्ण आदि का चित्र लगाया। मानवता की भावना से जो काम नही करता वह जानवर है। आज बिहार के छठ महापर्व को पूरे देश ने, सभी ने स्वीकार किया है। अपने सनातन संस्कृति पर हमें गर्व होना चाहिए।
विधायक डॉ रामानुज ने कहा कि हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला विकास करते रहे, यही कामना है। साथ हीं सरकार से यही मांग है कि मेले का विकास करें। एमएलसी सच्चिदानन्द राय ने कहा कि यह आर्थिक और धार्मिक मेला है। सरकार को बेहतर व्यवस्था के लिए वे साधुवाद देते है।
30 total views, 30 views today