बैठक में आगामी 26 दिसंबर को प्लांट गेट पर धरना प्रदर्शन का निर्णय
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं की एक बैठक 8 दिसंबर को बोकारो थर्मल क्लब मैदान में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता विस्थापित नेता बालेश्वर यादव ने किया।
बैठक में समिति के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष करीमुद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष छत्रधारी गोप, सचिव वाजीद हुसैन, उप सचिव मिथलेश रजवार, संगठन सचिव मुबारक अंसारी, उप संगठन सचिव सुरेंद्र घासी, कोषाध्यक्ष रबि तूरी एवं संरक्षक बालेश्वर यादव तथा दिनेश यादव को चयनित किया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में विस्थापित स्थानीय संघर्ष मोर्चा कमिटी का भी विलय विस्थापित समिति में कर दिया गया।
बैठक में कमिटी द्वारा आगामी 26 दिसंबर को डीवीसी प्रबंधन के विस्थापित विरोधी निति के खिलाफ बोकारो थर्मल प्लांट गेट में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया। धरना का मुख्य उद्देश्य लम्बित विस्थापित समस्याओं का समाधान करने को लेकर लिया गया। उक्त बैठक में मुख्य रूप से बालेश्वर यादव, करीमुद्दीन अंसारी, वाजीद हुसैन, सुरेन्द्र घासी, मंटु यादव, संदीप घासी, छत्रधारी गोप, रवि तूरी, जय राम रविदास, मिथलेश रजवार, अर्जुन राम, हरीश यादव, मुर्सीद आलम, रहिम अंसारी, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे।
54 total views, 4 views today