सांसद ने किया चेंबूर हॉस्पिटल एन्ड आईसीसीयू का उद्घाटन

किफायती दरों पर इलाज करेंगे अनुभवी डॉक्टर

मुश्ताक खान

मुंबई : अत्याधुनीक सुविधाओं से लैस चेंबूर हॉस्पिटल एन्ड आईसीसीयू का उद्घाटन दक्षिण मध्य मुंबई के सांसद राहूल शेवाले के हाथों किया गया। चेंबूर सायन ट्रांबे रोड़ पर स्थित आईडीबीआई बैंक के सामने बने इस हॉस्पिटल में अनुभवी डॉवटरों की बड़ी टीम है। कुल 25 बेड़ों वाले मल्टी स्पेस्लीस्ट, इस हॉस्पिटल को खोलने की खास वजह समाजसेवा बताया जा रहा है। यह जानकारी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ़ अलताफ खान ने दी।
देश की आर्थिक राजधानी महानगर मुंबई का दिल कहलाने वाला चेंबूर हमेशा किसी न किसी कारणों से सुर्खियों में रहा है। इस बार अत्याधुनीक सुविधाओं से लैस चेंबूर हॉस्पिटल एन्ड आईसीसीयू के खुलने की वजह से चर्चाओं में है। सेवा भाव से खुले चेंबूर हॉस्पिटल में हर तरह का इलाज किफायती दरों पर करने का फैसला यहां के अनुभवी डॉवटरों ने लिया है। चेंबूर परीसर में देश की बहूराष्ट्रीय केमिकल्स कंपनियों और नौ रत्न कंपनियों संगम है। यहीं देश का इकलौता भाभा अणुसंधान केंद्र (बीएआरसी)भी है। केमिकल्स कंपनियों की वजह से इस क्षेत्र में अलग-अलग तरह के मरीजों कि संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। कमो- बेस 15 लाख कि जन संख्या वाले चेंबूर परीसर का यह हॉस्पिटल गरीब अमीर सभी के लिए कारगर साबित होगा। वयोंकि इस परीसर का आधा से आळ्धक हिस्सा सल्म है और यहां मध्यम वर्ग के लोगों की संख्या आधिक है। चेंबूर हॉस्पिटल के अनुभवी डॉवटर हर प्रकार कि चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं। यहां के अनुभवी डावटरों के दल में डॉ़अनंत वाईबसे, डॉ़ किशेर दवे, डॉ़ ओमप्रकाश गुजर, डॉ़ नियाज शेख, डॉ विनय पाठक और डॉ अलताफ खान आदि शामिल है। उद्घाटन के अवसर पर पीडब्लूडी मंत्री एकनाश शिंदे, ठाणे मेयर मीनाक्षी शिंदे, सांसद डॉ़ श्रीकांत शिंदे, टीएमसी कारपोरेटर प्रकाश शिंदेआदि उपस्थित थे। वहीं दक्षिण मध्य मुंबई के शिवसेना सांसद राहूल शेवाले, विधायक प्रकाश फातर्पेकर, विधायक तुकाराम काते, मंगेश वुत्र्डालकर, राकांपा प्रववता नवाब मलिक, गुलाबचंद दुबे (उत्तर प्रदेश)आदि शामिल थे।

 947 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *