कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों की कमी से लाभूक परेशान
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 6 सितंबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोड़िया उत्तरी पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन बेरमो के अंचल अधिकारी संजीत कुमार सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (जेएसएलपीएस) नीलकंठ कच्छप आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर ग्रामीण महिला तथा बच्चियों ने सांस्कृतिक नृत्य गीत प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया, जबकि आम्रपत्र निर्मित मुकुट पहनाकर अतिथियों का सम्मान किया गया।
शिविर में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग, अबुआ आवास, स्वास्थ्य विभाग, बैंकिंग सेवा, राशन कार्ड विभाग, पेंशन योजना, महिला बाल विकास, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र योजना, मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना, स्वस्थ बीमा, स्वास्थ्य विभाग समेत कई अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे।
जानकारी के अनुसार शिविर में कुल 363 आवेदन प्राप्त किया गया, जिसमें 225 आवेदनो का त्वरित निष्पादन कर दिया गया, जबकि 138 आवेदन लंबित रह गया। बताया जाता है कि बोड़िया उत्तरी पंचायत सचिवालय में लगे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुखिया, पंसस आदि जन प्रतिनिधियों के हड़ताल का खासा असर देखा गया।
यहां लाभूक योजनाओं को लेकर उहापोह की स्थिति में देखे गये, अन्यथा 363 आवेदन से कई गुणा अधिक आवेदन निश्चित ही शिविर में जमा किया जाता। प्राप्त आवेदन में मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना, स्वस्थ जांच, गुरूजी क्रेडिट कार्ड, केसीसी ऋण, मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना, जेएसएलपीएस कार्ड तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र के कुल 207 आवेदन जमा किया गया, जिसमें 124 आवेदन का निस्तारण किया गया, जबकि 83 आवेदन पेंडिंग है।
इसी प्रकार अबुआ आवास योजना के प्राप्त 41 आवेदन में सभी पेंडिंग रह गया। आधार कार्ड से संसोधन संबंधी प्राप्त 11 आवेदन पेंडिंग रह गया। वहीं धोती, साड़ी, लुंगी से संबंधित प्राप्त 96 आवेदन का त्वरित निस्तारण करते हुए सामग्री वितरण किया गया।
इसी प्रकार वृद्धा पेंशन के तीनों आवेदन पेंडिंग रह गया, जबकि सर्वजन पेंशन योजना के प्राप्त पांचो आवेदन का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। पेंडिंग आवेदनो के संबंध में बताया गया कि नेट सही से कार्य नहीं करने से ऐसी दिक्क़ते आयी है।
इस अवसर पर अंचल अधिकारी (सीओ) संजीत कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी राज्य में रह रहे तमाम जन समुदाय के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आपको प्रखंड, अनुमंडल तथा जिला कार्यालयों में होनेवाली परेशानी से बचने के लिए यह शिविर आयोजित की है। शिविर में जो भी व्यक्ति आये है उसमें कोई खाली हाथ न जाए।
कार्यक्रम में झामुमो बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने भी वर्तमान सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए तमाम योजनाओं से सभी को जुड़ने की अपील की गयी।
इस शिविर में विद्यालय प्रधानाध्यापक हनुमान दयाल सिंह, पंचायत के पीडीएस डीलर जमुना यादव, स्वास्थ्य विभाग के सुनील कुमार ठाकुर, विकास कुमार ठाकुर, पार्वती देवी, संगीता देवी, बबिता देवी, सुनीता महतो, मुक्तेश्वर रविदास, नवीन कुमार नायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रकाश कुमार, वार्ड सदस्य आशीष वर्मा, सुजीत कुमार सिन्हा, बैजनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सुनील कुमार ने कहा कि इस शिविर में सभी तरह की जांच की जा रही है। दवा फ्री में दी जा रही है। कहा कि अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से रहिवासियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसमें सरकार द्वारा किसी भी बीमारी को लेकर 15 लाख रुपया तक फ्री इलाज किया जाएगा।
97 total views, 2 views today