प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में पेटरवार स्थित स्थानीय जगजीवन नगर स्थित ‘चक्षु चिकित्सालय’ में बीते 16 अक्टूबर को पूज्य तपस्वी जयंतमुनि महाराज की 99वीं जन्म जयंती समारोह सादगी पूर्वक मनाई गयी।
चिकित्सालय प्रबंध समिति के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम (Program) का संचालन किया। यहां बोकारो जिला सहित अन्य शहरों से काफी संख्या में श्रद्धालुगण उनके अनुवाई जुटे और दिवंगत मुनि की जयंती उत्साह से मनाये।
इस अवसर पर मंगलाचरण दर्शना बाई महासती द्वारा पूज्य मुनी की जीवन रहस्य प्रस्तुत की गई, जबकि चिकित्सालय के मुख्य ट्रस्टी शांतिलाल जैन द्वारा स्वागत भाषण से आगंतुकों का हार्दिक स्वागत किया गया।
मौके पर काजल बेन बाटवीया, सरोज बेन झाटकिया, भावेश भाई दोसी, जैन समाज (दिगम्बर जैन) के मीडिया प्रभारी हरीश दोसी उर्फ राजू भाई, अजय लुंकड़, मीना बेन मोदी, मनोज कुमार जैन, किरण बाटवीया आदि ने अपने उद्बोधन में पूज्य महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए चक्षु चिकित्सालय में उनके योगदान व महती भूमिका की खूब चर्चा की।
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत रौनक जैन, जयश्री बेन बोरा तथा प्रधान महिला मंडल एवं स्थानीय जैन संघ के महिला सदस्यों द्वारा भावपूर्ण भक्तिगान तथा मंजू जैन, कियाशा, मुस्कान, अक्षरा, हेमांगी, दृष्टि कुमारी द्वारा डांडिया सामूहिक नृत्य प्रस्तुति को खूब सराहा गया। अंत में स्वाति बाई ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
208 total views, 2 views today