गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। शरद पूर्णिमा के अवसर पर बीते 9 अक्टूबर को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर की सबसे पुरानी साहित्यिक संस्था की ओर से स्थानीय फेमली च्वाइस सभागार में 75वां कौमुदी महोत्सव आयोजित किया गया।
संस्था के सचिव डॉ शैलेन्द्र राकेश ने महोत्सव के शुरुआत में आगत कवियों का श्रोताओं से परिचित कराते हुये संस्था के इतिहास पर प्रकाश डाला। महोत्सव की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर ब्रज कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भागलपुर, दानापुर इत्यादि स्थानों से आये कवियो और कवियित्री ने अपने काव्य रचना से श्रोताओं को रसास्वादन कराया।
महोत्सव के मुख्य अतिथि तमिलनाडु हिंदी साहित्य संस्था के महासचिव ईश्वर करुण ने हिंदी के अलावे बिहार की आंचलिक भाषा भोजपुरी, वज्जिका औऱ मैथली में अपनी गीत रचनायें सुनाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। देर रात तक श्रोता काव्य और गीत गजल का आनन्द लेते रहे।
233 total views, 1 views today