आरसीएफ पुलिस के शिकंजे में 7 बंगलादेशी नागरिक

सर्च ऑपरेशन जारी, बढ़ सकता है रिमांड

मुश्ताक खान/मुंबई। घनी आबादी वाले दो विधानसभाओं की हद में अवैध रूप से रह रहे 7 बंगलादेशी नागरिकों को आर सी एफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें 3 पुरुष और 4 महिलाओं का समावेश है। अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के लिए 1950 की धारा-6 विदेशी नागरिक आदेश 1948 की धारा 3 (1) (ए) के साथ विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत गिरफ्तार बांग्लादेशियों को अदालत ने पुलिस रिमांड में भेज दिया है। आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी राजेश कुमार गाठे को गुप्त सूचना मिली थी की उनके इलाके में बंगलादेशी नागरिकों की आबादी बढ़ती जा रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एक टीम बनाई और अपने आला अधिकारियों के आदेश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के विभिन्न जिला और कस्बों के रहने वाले बंगलादेशी नागरिक आरसीएफ पुलिस स्टेशन की हद में स्थित माहुल के म्हाडा कालोनी में रह रहे हैं। इनमें सोहंग आशिर मुल्ला (26), जाहिदुल इस्लाम ईमुल (26), नोयम अफजल हुसैन शेख (25), अक्खी अलामीन शेख (23), सुमा जाहिगीर आलम तुतुल (24), तवमीना अख्तर राजू (35), सलमा मोक्षद अली (35) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े बांग्लादेशियों को अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इसके बावजूद आरसीएफ पुलिस स्टेशन की हद में सर्च ऑपरेशन जारी है।

बताया जाता है कि इस कार्रवाई में पुलिस उपायुक्त जोन 6 नवनाथ धवले, ट्रॉम्बे डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त राजेश बाबाशेट्टी, आरसीएफ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार गाथे, क्राइम पुलिस निरीक्षक अंजुम बागवान के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक गणेश करचे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विजय वाणी, हवालदार रणधीर पाटील, बाबासाहेब पालवे, संतोष येले, योगेश खंदाके और महिला पुलिस धनश्री मोरे ने बखूबी अंजाम दिया। कयास लगाया जा रहा है कि पुलिस के सर्च ऑपरेशन में और भी बांग्लादेशियों की गिरफ़्तारी हो सकती है।

Tegs: #7-bangladeshi-citizens-under-rcf-polices-clutches

 38 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *