ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट इंटर कॉलेज (Tenu ghat Inter college) में 18 जनवरी को कोरोना रोधी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। यहां 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना का टीका लगाने का शिविर लगाया गया। जिसमें 15 से 18 वर्ष के 40 बच्चों ने टीका लगाया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त कॉलेज में पहले भी दो दिन में कुल 60 बच्चों को कोरोना (Corona) का टीका दिया गया था। इस तरह कॉलेज में अभी तक कुल 100 बच्चों को टीका दिया गया है। टीका लगाने के बाद सभी बच्चे काफी खुश, उत्साह और उमंग में नजर आ रहे थे।
ऐसा लग रहा था कि मानो सारी बीमारी उनके आगे से भाग गई हो। उक्त बातों की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य गोविंद नायक ने देते हुए बताया कि इस मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर श्याम किशोर सिंह (College Professor Shyam kishor singh), बबलू कुमार सिंह, गोविंद प्रसाद सहित रघुनाथ प्रसाद, सुरेश पासवान, बबलू घोष आदि मौजूद थे।
265 total views, 1 views today