एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार मे जनता मजदूर संघ बीएंडके और ढोरी क्षेत्र की ओर से 30 जून को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के ढोरी क्षेत्रीय सचिव ओमशंकर सिंह तथा संचालन विकास ने किया।
एक तरफ महिला मंडल करगली मे बेरमो कोयलांचल स्तरीय सीसीएल सीकेएस का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग चल रहा था। वहीं दूसरी ओर यूनियन के विकास सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए राहुल कुमार ने अपने 37 समर्थकों के साथ जनता मजदूर संघ का दामन थामा।
शामिल होने वालों को जोनल सचिव ओम प्रकाश सिंह ने माला के साथ जनता मजदूर संघ का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। जोनल सचिव टीनू सिंह ने कहा कि मजदूर हक और अधिकार के लिए एकजुट रहेंगे, तभी अधिकार मिलेगा। उन्होंने कहा कि ढोरी, बीएंडके और कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। जिसे यूनियन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस मौके पर सीसीएल सीकेएस (CCL CKS) छोड़कर आये राहुल कुमार ने कहा कि बढी संख्या सीसीएल कर्मी मेरे साथ हैं। मैं आज बहुत ही अपने आप को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं सभी लोगो को विश्वास दिलाता हूँ कि जिस आदर और विश्वास के साथ मेरे साथ लोग जुड़ने का काम किए है। मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम करूंगा। धन्यवाद ज्ञापन धीरज पांडेय ने किया।
मौके पर संतन मिश्रा, विनोद शर्मा, निमेष तिवारी, नवीन श्रीवास्तव, भोला यादव, गौतम कुमार,आशीष झा, संतोष कुमार, मुकेश सिंह, जितेंद्र ठाकुर, शंकर नायक, फुलवरिया देवी, भरत डोम, गणेश राम, रामेश्वर मांझी, रामलाल बीपी, नारायण महतो, प्रमिला देवी, रवि शंकर पासवान, रामेश्वर कुमार, मोहम्मद अरशद, शिवलाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
444 total views, 1 views today