प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल धोरी क्षेत्र के तारमी साइडिंग एवं तुरियो बस्ती के निकट 31 मार्च को चंदपुरा पुलिस, केंद्रीय औधोगिक सुरक्षाबल एवं सीसीएल (CCL) की सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी कर 29 टन कोयला सहित 5 मोटर साइकल बरामद किया गया। इस संबंध में चंदपुरा थाने मे अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार जब्त कोयला को एसडीओसीएम (SDOCM) के कोल स्टॉक (Coal Stock) मे डंप किया गया है। जबकि बरामद सभी बाइक को चंद्रपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया।
छापेमारी का नेतृत्व सीआईएसएफ (CISF) के वरीय समादेष्टा प्रणीत चंद्र, सहायक समादेष्टा एसके गुप्ता, प्रभात साहू, अपराध शाखा के रवि कुमार, शिव कुमार, केके सिंह (निरीक्षक बी कंपनी), सीसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके, क्षेत्रीय सुरक्षा इन्चार्ज उमाशंकर महतो, तारमी के सुरक्षा इंचार्ज सुधीर मंडल कर रहे थे, आदि।
वहीं छापामारी दल में सिआईएसएफ के प्रभात साहू, अपराध शाखा के रवि कुमार, शिव कुमार, केके सिंह (निरीक्षक बी कंपनी), हवालदार अनाम वारिश, मानिक दिगार, भोला मिश्रा, रॉकी कुमार, भूपेंद्र कुमार, जितेंद्र रजक आदि सुरक्षा जवान शामिल थे।
150 total views, 1 views today