26 जुलाई को 23वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया

मुंबई में कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मंगलवार को 23वां कारगिल विजय दिवस, भारतीय सशस्त्र बलों की जीत (Indian Armed Forces Victory) के उपलक्ष्य में मनाया गया। इस अवसर पर भारत के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई (Mumbai) के कोलाबा में शहीद स्मारक पर त्रि-सेवा गार्ड ऑफ ऑनर (Tri-Service Guard of Honor) के साथ एक पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया था।

इस समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल एचएस कहलों, जीओसी महाराष्ट्र गुजरात और गोवा क्षेत्र, वाइस एडमिरल के स्वामीनाथन, चीफ ऑफ स्टाफ वेस्टर्न नेवल कमांड, वेटरन्स और तीनों सेवाओं और तटरक्षक के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।

गौरतलब है कि कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को लद्दाख के कारगिल-द्रास सेक्टर के क्षेत्र में दुनिया के सबसे दुर्गम इलाके में लड़े गए युद्ध की वीरता और वीरता की गाथा के रूप में मनाया जाता है।

इस दिन भारतीय सशस्त्र बल ने सबसे कठिन भूभाग को पार करते हुए, चरम मौसम की स्थिति से जूझते हुए, बर्फीली चोटियों की खड़ी ढलानों पर साहस और वीरता के साथ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और इस प्रकार दुश्मन के बुरे मंसूबों को हराया और घुसपैठियों को भारतीय धरती से बाहर निकाल दिया। कारगिल युद्ध-ऑपरेशन विजय लगभग 16,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया था।

 155 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *