कॉ लालधन महतो का 20वां शहादत दिवस मनाया गया

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरीडीह)। बगोदर प्रखंड (Bagodar block) के हद में बेको इलाके में 4 अप्रैल कॉ शहीद कॉमरेड लालधन महतो के 20 वें शहादत दिवस को भाकपा माले ने जन-संकल्प दिवस के रूप में मनाया। शहादत दिवस कार्यक्रम (Program) की शुरुआत बगोदर के जीटी रोड घंघरी स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण से किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ो ग्रामीण रहिवासियों ने ढोल नगाड़े और शहीद लालधन महतो के अरमानों को पूरा करने के नारे के साथ घंघरी से लेकर भंडार टोला तक जुलूस निकाला। बेको के भंडार टोला में पहुंचकर जुलूस जन संकल्प सभा मे तब्दील हो गया।

उक्त जन संकल्प सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता भुनेश्वर महतो और संचालन बेको लोकल कमिटी सचिव कुमुद यादव ने की। जन संकल्प सभा के पहले शहीद लालधन महतो की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।

तत्पश्चात उनकी पत्नी और भाकपा माले नेत्री हेमिया देवी ने बिरसा विद्यालय परिसर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद बारी बारी से मौके पर उपस्थित ग्रामीणों व गणमान्य लोगों ने भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

यहां आयोजित जन संकल्प सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश महासचिव परमेश्वर महतो ने कहा कि शहीद लालधन महतो एक साधारण गरीब किसान परिवार से रहे। उनके भीतर एक आकांक्षा थी कि कैसे समाज के अंदर बदलाव लाया जाए। आनेवाली पीढ़ी के लिये कैसे बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके।

इसलिए उन्होंने शिक्षा जगत में कदम रखा और नौनिहालों को शिक्षा देना शुरू किया। उनके अंदर ये भावना थी कि हमारा ग्रामीण समाज शिक्षित होगा तो आनेवाली पीढ़ी शिक्षित होगी। अपने हक़ और अधिकारों के प्रति सजग होगी।

सभा को माले नेता कॉ भोला मंडल, बगोदर पश्चिमी जिला परिषद सदस्य पूनम महतो, इनौस राज्य अध्यक्ष संदीप जायसवाल समेत अन्य ने भी संबोधित किया। मौके पर माले प्रखंड सचिव कॉ पवन महतो, जिप सदस्य गजेंद्र महतो, हिरामन महतो, शम्भू महतो, आदि।

पुरन कुमार महतो, भोला महतो, प्रदीप महतो, प्रीतम साव, रामेश्वर महतो, नीलकंठ महतो, विभा पुष्पा दीप, भैरो महतो, भगिया देवी, कौशल्या देवी समेत सैकडों रहिवासी उपस्थित थे।

 191 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *