एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले के गया में आहुत आगामी 25, 26 एवं 27 मार्च को 11वां राज्य सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि चयन को लेकर बीते 10 मार्च को राज्य पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार की उपस्थिति में जनवादी तरीके से शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में 20 सीट पर 25 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इसे लेकर दिन भर वोटिंग जारी रहा।
पर्यवेक्षक की टीम द्वारा देर शाम तक चली गिनती में फूल बाबू सिंह, अजय कुमार, उपेंद्र राय, दिनेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमिला राय, मनीषा कुमारी, महावीर पोद्दार, गंगा प्रसाद पासवान, खुर्शीद खैर, अमित कुमार, फुलेंद्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, आसिफ होदा, रामचन्द्र पासवान, राम कुमार, सत्यनारायण महतो, अनिल चौधरी, राजकुमार चौधरी, अशोक कुमार यादव समेत कुल 20 उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया।
मौके पर पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार ने लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण ढ़ंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सम्मेलन की शानदार सफलता के लिए दीवार लेखन, पर्चा वितरण, पोस्टेरगंग, कोष संग्रह, जन संपर्क अभियान अनवरत चलाये जाने का आह्वान किया।
जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि भाकपा माले एवं इसके सभी जन संगठन हमेशा जन समस्या को लेकर जनांदोलन समेत पीड़ित जनता की सेवा में लगे रहते हैं। भाकपा माले सिर्फ राजनीतिक आंदोलन ही नहीं बल्कि सामाजिक आंदोलन भी चलाती रहती है।
जिस पीड़ित को प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलता है, भाकपा माले वहाँ तक पहुंचकर आर्थिक रूप से संपन्न जनता से सहयोग लेकर पीड़ित तक पहुंचाती रही है। अत: समय की पुकार है कि जिलेवासी भाकपा माले को और अधिक मजबूती प्रदान करें।
504 total views, 1 views today