प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में 23 नवंबर को आयोजित स्वास्थ्य शिविर (Health camp) में 170 लोगों को कोविड-19 वेक्सिन का डोज दिया गया। जिसमे कुछ प्रथम डोज के लोग भी शामिल थे। 30 वेक्सिन बॉयल बिना लगाये ही सीएचसी पेटरवार वापस लौटाया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम में एएनएम प्रतिभा कुमारी, सहिया उषा देवी, सुमित्रा देवी, डाटा इंट्री ऑपरेटर लालबाबू उर्फ लाल मोहम्मद के अलावा शिविर आयोजन में सहयोग करने वालों में गौरीनाथ कपरदार, एनायत हुसैन, वार्ड सदस्य सुरेश रविदास, ग्रामीण रहिवासी अरुण महतो, संजय कपरदार आदि शामिल थे।
233 total views, 1 views today