पांच मुखिया प्रत्याशी ने नाम वापस लिया, 201 वार्ड सदस्य में 78 निर्विरोध निर्वाचित
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड क्षेत्र में 19 मई को दूसरे चरण में मतदान होना है। इसे लेकर 2 मई को मुखिया पद के पांच उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ मनोज कुमार (CO Manoj Kumar) के कार्यालय से अपना नाम वापस लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य के 6 अभ्यार्थियों ने अपना नाम वापस लिया। जिसमे गोविंदपुर ई पंचायत के वार्ड संख्या 7 से एक अभ्यर्थी, बेरमो पश्चिमी वार्ड संख्या 5 से दो अभ्यर्थी, बैदकारो पूर्वी वार्ड संख्या 7 एवं 8 से एक -एक अभ्यर्थी तथा जरीडीह पूर्वी वार्ड संख्या सात से एक अभ्यर्थी ने नाम वापस लिया।
इस बीच बेरमो प्रखंड के 19 पंचायतों में कुल 201 वार्ड में होने वाले चुनाव में 78 में वार्ड सदस्य निर्विरोध चुनाव जीत गए। इन वार्डो में एक -एक अभ्यार्थियों ने पर्चा दाखिल किया था। सभी निर्विरोध जीते प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मधु कुमारी ने प्रमाण पत्र देते हुए जीत की बधाई दी।
इस अवसर पर बीडीओ (BDO) ने कहा कि प्रखंड के 35 वार्ड खाली रह गए। पंचायत के इन वार्डो में किसी भी अन्यार्थी ने नामांकन नही कराया। अब पंचायत के कुल 88 वार्ड में ही केवल वार्ड सदस्य का चुनाव होगा।
बताया जाता है कि बेरमो प्रखंड के बोड़िया उत्तरी पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 से आशीष सिन्हा सहित 6 प्रत्याशी जहां निर्विरोध चुने गये वहीं बोडिया दक्षिणी पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 से जनता मजदूर संघ नेता सह समाजसेवी बैरिस्टर सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए।
296 total views, 1 views today