उगते सूर्य को आज अर्घ्य देने के साथ 4 दिन का महापर्व छठ होगा खत्म
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पर्व को लेकर बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल क्षेत्र में भक्ति माहौल बना है।
जानकारी के अनुसार 3 अप्रैल को दामोदर नदी, तालाब सहित अन्य घाट में छठ व्रतियों द्वारा संध्या बेला में भगवान भास्कर (सूर्य) को पहला अर्घ्य दिया गया। दूसरे दिन 4 अप्रैल को उगते सूर्य को जल अर्पण करने के बाद लोक आस्था का महापर्व का विधिवत समापन हो जायेगा। तभी व्रती अन्न जल ग्रहण करेंगी।
ज्ञात हो कि चैती छठ को लेकर छठ व्रतीयों द्वारा बेरमो कोयलांचल के बोकारो-फुसरो मार्ग पर हिंदुस्तान पुल के निकट दामोदर नदी तट, जरिडीह बाजार के समीप दामोदर व् कोनार नदी तट, बोकारो थर्मल-कथारा मार्ग पर कोनार नदी तट सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के तालाब किनारे घाट पर 3 अप्रैल की संध्या बेला विभिन्न प्रकार के फल, मेवा, मिस्ठान, ठकुआ के साथ अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को संध्या अर्घ दिया गया।
31 total views, 31 views today