युकोवयू प्रतिनिधियों ने कल्याणी के नये पीओ के साथ की परिचयात्मक बैठक

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम परियोजना के 27वां परियोजना पदाधिकारी अरविद झा के साथ 12 नवंबर को श्रमिक संगठन युकोवयू के प्रतिनिधियों ने परिचयात्मक बैठक किया।

परिचयात्मक बैठक को संबोधित करते हुए पीओ झा ने कहा कि एसडीओसीएम प्रोजेक्ट को चालू वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन लक्ष्य 10 लाख टन निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण सरक्षण का ध्यान रखते हुए मेन और मशीन शक्ति की पूरी क्षमता का सुरक्षित उपयोग करते हुए हर हाल में लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास होगा। इसके साथ -साथ गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए डिस्पैच भी बढ़ाना है।

इसके लिए एक टीम वर्क, यूनियन प्रतिनिधि, विस्थापित, ग्रामीण, श्रमिक हो या अधिकारी सभी के सुझाव पर अमल होगा। उत्पादन के साथ-साथ वेलफेयर कार्यों को भी पूरा करने का प्रयास होगा। सभी उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों ने नए परियोजना पदाधिकारी को सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिया।

मौके पर मैनेजर शैलेश प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, एटक नेता व् जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो, ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष जवाहरलाल यादव, सचिव भीम महतो, परियोजना के शाखा अध्यक्ष जितेन्द्र दुबे, तारमी खुली खदान शाखा सचिव राम नरायण महतो, सह सचिव राजेश महतो, रितलाल महतो, राजेंद्र रविदास आदि उपस्थित थे।

 117 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *