बगदा पंचायत में लगा आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार

दर्जनों का ऑन द स्पॉट समाधान, अबुआ आवास का आया सबसे अधिक आवेदन

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 5 दिसंबर को कसमार प्रखंड के हद में बगदा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग दो दर्जन विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गये थे।

कार्यक्रम में गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, मुखिया गीता देवी, पंसस एम. भट्टाचार्य, पूर्व जिप सदस्य विमल जयसवाल आदि मौजूद थे।

शिविर में आम नागरिकों से जुड़े सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। जहां पंचायत क्षेत्र के रहिवासियों से आवेदन लेकर ऑन द स्पॉट समाधान कर निपटारा किया गया। सबसे अधिक आवेदन 650 अबुआ आवास का आया। जिसे पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड कर आवेदक को रिसिविंग दिया गया।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न रोगग्रस्त रहिवासियों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी गई। वहीं मनरेगा द्वारा बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाब कार्ड, बकरी शेड आदि के आवेदन लिये गये। अंचल कार्यालय द्वारा दाखिल-खारिज, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, त्रुटि निराकरण, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र के आवेदन लिये गये।

वहीं सर्वजन पेंशन योजना, बाल विकास विभाग, जेएसएलपीएस, आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता, वन विभाग, कल्याण, सहकारिता, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग का स्टॉल लगाया गया था। दर्जनों रहिवासियों के आवेदन का निपटारा भी मौके पर किया गया।

शिविर में विधायक डॉ महतो, प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, मुखिया गीता देवी, पंचायत समिति सदस्य एम. भट्टचार्य, कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडेय, पूर्व जिला परिषद सदस्य विमल जयसवाल, पूर्व मुखिया विष्णु चरण महतो ने जसीपीएल के तहत महिला समूह के बीच चेक वितरण किया।

इस अवसर पर विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम तभी सफल होगा, ज़ब जरूरतमंदो का काम आसानी से होगा। डॉ महतो ने शिविर में जमा आवेदन को पूर्ण विचार कर सही ढंग से निष्पादन करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया, ताकि रहिवासी जिस उम्मीद से आवेदन किया हो उसका काम हो जाना चाहिए। प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी नें कहा कि अधिकारी और कर्मचारी की सोंच बदलने और चिंतन विचार करने से जरूरत मंद का काम आसानी से हो सकता है।

मौके पर कसमार बीडीओ अनिल कुमार, डीएसओ जीतेंद्र भगत, केनरा बैंक मैनेजर पीतांबर सिन्हा, बैंक ऑफ़ इंडिया के संजय कुमार वर्मा, मनरेगा बीपीओ किशोर कांत, एलएस संयुक्ता कुमारी, संतोष महतो, पंचायत सेवक कालीपद शर्मा, रोजगार सेवक अनिल कुमार महतो, सुनीता मुंड़ा, विष्णु चरण महतो, सुरेन्द्रनाथ महतो, अनुज कुमार, दीपक कुमार, महेंद्र महतो आदि मौजूद थे।

 55 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *